गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक
छुईखदान (दैनिक पहुना)। गणेश चतुर्थी आने ही वाली है और भगवान गणेश के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल 11 दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा। बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी हैं। मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मूर्तियों पर रंग रोगन से लेकर आकर्षक परिधान चढ़ाये जा रहे है।शहर में मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं. भगवान गणपति को विघ्नहर्ता के रूप में माना जाता है, जो विघ्नों को दूर करने वाले हैं. इसलिए सिर्फ पंडालों में ही नहीं, बल्कि घर-घर में भी गणपति की स्थापना की जाती है, और भक्त सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
गणेश पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, और मूर्तिकार भगवान की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. सभी प्रतिमाएं अच्छी हैं, लेकिन बाल गणेश की मूर्ति सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है, जिससे बच्चों और परिवार के सदस्यों के बीच खुशी और उत्सव की भावना बढ़ रही है। सभी मूर्तियां इस बार आकर्षण का केंद्र बन रही हैं, हर जगह पर मूर्तिकारों के हाथों मिट्टी की छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाल गणेश, शेषनाग पर विराजमान गणपति, लाल बाग का राजा और बाहुबली की तरह कंधे पर शिवलिंग को उठाकर ले जाते बलशाली गणेश जी, ऐसी ही विभिन्न थीम्स पर गणेश जी की मूर्तियां लगभग बनकर तैयार हैं। मूर्तियों के रंग-रोगन का काम भी तेजी से चल रहा है, कुछ प्रतिमा बनकर तैयार हो गई हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन रही है, और इसमें सबसे ज्यादा बल गणेश की मूर्ति को पसंद कर रहे हैं, और इंतजार कर रहे हैं कि कब गणेश चतुर्थी आए और वह विघ्नहर्ता बाल गणेश के स्वरूप को अपने घर में विराजमान करें।
गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक
बुधवार को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे। मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे में बाजार में मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है। शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बुधवार को पंडालों में गणेश भगवान विराजेंगे। ऐसे में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है। लोगों ने पंडालों की सजावट के सामान से लेकर पूजन सामग्री, मिठाई और प्रसाद की खरीदारी शुरू कर दी है।