एक्टीवा व मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत; हादसे में एक की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। समीपस्थ ग्राम फुलझर के पास एक्टीवा व मोटरसाइकिल में टक्कर हुई, हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सोमनी थाना का है। जानकारी के अनुसार मृतक शिवचरण निषाद अपने साथी रिखीराम यादव के साथ एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 एलवाई 6179 से टेडेसरा से मुढीपार की ओर तेज गति से जा रहे थे, एवं मो0सा0 क्रमांक सीजी 07 एलटी 2172 में तीन लोग सवार होकर मुढीपार से टेडेसरा की ओर जा रहे थे कि ग्राम फुलझर के पास मो0सा0 व एक्टीवा के मध्य जबरदस्त भिडत हो जाने से शिवचरण निषाद पिता स्व0 लतखोर उम्र 46 साल निवासी ग्राम मुढीपार थाना सोमनी के सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई व रिखीराम यादव पिता सुखलाल यादव निवासी ग्राम मुढीपार , संतोष साहू पिता गोकुल राम साहू निवासी गोटिया कवर्धा, होमेश साहू निवासी भर्रेगांव, देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बेहतर ईलाज के लिए रिफर किया गया।

राजनांदगांव पुलिस की अपीलः– शराब पीकर वाहन न चलाये और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर लगाये, साथ में वाहन का दस्तावेज और ड्राईविंग लाइसेंस जरूर रखे, यातायात के नियमों का पालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!