Railway Apprentice Bharti : रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

करियर डेस्क। दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार दक्षिण रेलवे से बतौर अप्रेंटिस के रूप में आवेदन करना चाहते हैं, वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। दक्षिण रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के तहत कुल 3518 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए हैं। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं और बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।

प्रशिक्षण की अवधि

सभी ट्रेड के लिए अप्रेंटिसशिप की अवधि अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेल्डर के लिए अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष तीन महीने, फिटर व पेंटर की प्रशिक्षण अवधि 2 वर्ष और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन की प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष तीन महीने निर्धारित की गई है।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रतिमाह 6,000 रुपये, बारहवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए प्रतिमाह 7,000 रुपये और आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

आयु-सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही फ्रेशर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और आईटीआई उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!