ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा निजी मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी
राजनांदगांव। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखोली और नेहरू नगर में एक निजी मकान में कुछ ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा अधिकृत धर्मस्थल (चर्च) के स्थान पर प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की जानकारी पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई। बताया गया कि उक्त सभा में लोगों को चंगा करने तथा धर्म प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां की जा रही थीं। जिसके संबंध में 25 अगस्त को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा लखोली और नेहरू नगर के ईसाई धर्म के अनुयायियों का शांति समिति का बैठक लिया गया। नगर पुलिस अधीक्ष द्वारा कहा कि इस प्रकार की धार्मिक सभा के लिए न तो कोई मास्टर आर्डिनेंस था और न ही वैधानिक अनुमति प्राप्त है इस लिये निजी आवासीय भवन में धार्मिक गतिविधियों का आयोजन विधिक प्रावधानों का उल्लंघन माना जाता है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों को विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा क्षेत्र में आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है। साथ ही नागरिकों से सहयोग एवं शांति बनाए रखने की अपील की गई ।