मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार…

झारखंड में पिछले दिनों दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए तत्काल SIT का गठन किया गया जिसके बाद पुलिस ने 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंकित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दोनों मंत्रियों को धमकी दी थी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध का किया था दावा

मिश्रा ने वीडियो में दावा किया था कि उसके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंध है. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिमल कुमार ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मिश्रा ने शहरी विकास मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी.

SIT ने पटना से आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

कुमार ने कहा कि गिरिडीह के एक निवासी ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद हमने SIT का गठन किया. SIT ने तकनीकी जानकारी और खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया.

बिमल कुमार ने कहा कि मिश्रा का किसी संगठित आपराधिक गिरोह से कोई संबंध नहीं है, लेकिन वह कई बार छोटे-मोटे अपराधों के लिए जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मिश्रा के खिलाफ धमकी देने और अशांति फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का बयान : जांच पर है भरोसा

इस मामले में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि धमकी देने की वजह क्या है। वीडियो फेक है या असली, यह जांच का विषय है। मैंने शुभचिंतकों से सुबह यह जानकारी प्राप्त की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है और मैं उस पर पूरा भरोसा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!