
WhatsApp Disappearing Status Feature iPhone: टेक डेस्क. WhatsApp जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. इस फीचर को डिसअपीयरिंग स्टेटस कहा जा रहा है. अभी तक ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए थी, लेकिन अब iOS यूज़र्स को भी इसका एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
दरअसल, WhatsApp के iOS बीटा वर्जन 25.23.10.78 पर ये फीचर देखा गया है. इसके ज़रिए यूज़र्स अपनी प्रोफ़ाइल के About सेक्शन में ऐसा स्टेटस लिख पाएंगे, जो चुने गए समय के बाद अपने आप गायब हो जाएगा. इसमें पहले से तय टाइमर होंगे जैसे 30 मिनट, 1 दिन, 1 हफ्ता साथ ही कस्टम ऑप्शन भी मिलेंगे, जिन्हें एक महीने तक सेट किया जा सकता है.
WhatsApp Disappearing Status Feature iPhone
इस फीचर की मदद से आप शॉर्ट-टर्म अपडेट्स डाल सकते हैं. जैसे अगर आप मीटिंग में हैं, ट्रैवल पर हैं या फिर कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं, तो ये स्टेटस काम आएगा और समय पूरा होते ही अपने आप हट जाएगा.
नया स्टेटस फॉर्मेट आपकी प्रोफाइल पेज, चैट विंडो, चैट इंफो स्क्रीन और चैट हेडर पर दिखाई देगा. खास बात यह है कि यह Last Seen इंडिकेटर के साथ बारी-बारी से दिखेगा. इसके अलावा, WhatsApp इमोजी सपोर्ट भी देगा, जैसे कॉफी कप (ब्रेक) या सूटकेस (ट्रैवल), ताकि स्टेटस और भी आसान और मजेदार लगे.
प्राइवेसी को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. यूजर्स अभी की तरह ही तय कर पाएंगे कि उनका स्टेटस कौन देखेगा. टाइम खत्म होने से पहले स्टेटस को एडिट या डिलीट भी किया जा सकेगा. हालांकि, समय पूरा होते ही यह कॉन्टैक्ट्स से गायब हो जाएगा, लेकिन आपकी प्राइवेट आर्काइव में सेव रहेगा, जिसे कभी भी देखा जा सकेगा.
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
