बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चपोता नदी के किनारे एक युवक की लाश नदी किनारे तैरते हुए मिली है. मृतक मध्यप्रदेश का व्यापारी बताया जा रहा है. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद दो राज्यों की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची है. पुल के पास से ही एमपी नंबर की बाइक भी बरामद की गई है. मामले में अबतक मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, चांदनी बिहारपुर–बलंगी मार्ग स्थित चपोता नदी के समीप पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बलंगी पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही बलंगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है.

