आत्मीय सम्मान के लिए आप सभी का आभार ,आप सबका विश्वास बनाने का होगा प्रयास- डॉ.नीरेंद्र साहू
महिला प्रकोष्ठ के तीज मिलन समारोह में पहुंचे जिलेभर की महिलाएं, खाया करू भात
महिलाओं ने रस्सी खिंच, कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ के स्पर्धाओं में उत्साह से लिए भाग



राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। रविवार को जिला साहू संघ के साहू सदन महिलाओं के उपास्थि से खचाखच भरा था, अवसर था, नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष (मुखिया )बने डॉ. नीरेंद्र साहू जी के शपथग्रहण पश्चात तीज मिलन समारोह में मौजूदगी तीज मिलन समारोह के उत्साह को और दोगुना करने में सहायक रहा। जिला साहू संघ नगर साहू, और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीज मिलन समारोह एवं सम्मान में पधारे खुज्जी के जनप्रिय विधायक भोलाराम साहू ,विभा साहू, जिला पंचायत सदस्य जिलाध्यक्ष भागवत साहू,नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तीजेश्वरी साहू के मौजूदगी में तैलीय वंशज आराध्य देवी भक्त कर्मा माता जी एवं छत्तीसगढ़ महातारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना व सामूहिक आरती गाकर ,तीज मिलन एवं सम्मान समारोह का श्रीगणेश किया। परंपरागत रुप से अतिथि देवों भवः मानतें हुए उनका माला पहनाकर पुष्प गुच्छ गुच्छ भेंटकर, चंदन तिलकाभिषेक कर स्वागत पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात तीज मिलन समारोह में विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित रस्सी खींच, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आगाज हुआ।अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दूसरे सत्र में नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन था।जिसकी शुरुआत नव निर्वाचित निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ.नीरेंद्र साहू प्रदेश पदाधिकारियों ने माता कर्मामाता जी के श्री चरणों में समाज के सभी वर्गो के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांग की।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के अगुवाई में शपथग्रहण पश्चात प्रथम बार जिला साहू संघ के साहू सदन में शुभागमन पर डॉ.नीरेंद्र साहू,डॉ.तिलक साहू -प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश साहू, श्रीमती साधना साहू, डॉ.सुनील साहू, श्रीमती बीना साहू, प्रदीप साहू, का पुष्प गुच्छ देकर एवं भव्य आकर्षक स्मृति चिन्ह भेंटकर चंदन तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।अपने उदबोधन में विधायक भोलाराम साहू ने सभी बहनों को तीज मिलन समारोह की बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में ऐसे रचनात्मक कार्यों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए।निर्विरोध नव निर्वाचित शपथग्रहण लेने के बाद प्रथम पधारे घोरदा के माटीपुत्र डोंगरगांव निवासी डॉक्टर नीरेंद्र साहू ने अपने आत्मीयता भरे संबोधन में कहा कि आप लोगों ने मेरे प्रति विशेष स्नेह दिखाते हुए समाज के मुखिया के रुप में बागडोर सौंपा गया है, जो कि एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। आप लोगों ने मुझे एक समय में जिला साहू संघ में जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था। समाज के वरिष्ठ सियान के द्वारा आपके माध्यम से आज प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण का दायित्व सौंपा है गया है,और जहां मैं जिला अध्यक्ष के पद पर रहा आज उसी सदन में ऐतिहासिक गौरवशाली स्वागत अभिनंदन से भाव विभूर हूं।समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.साहू ने आगे कहा कि साथ ही जो प्रदेश की टीम प्रदान की है उसे साथ लेकर चलेंगे तथा आप लोगों के उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इकाई से लेकर से लेकर जिला का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित करने की अपने संकल्पों को दुहराया।इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू ने तीज मिलन समारोह उपास्थित महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते अपने सहित प्रदेश पदाधिकारियों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम के लिए आयोजकों का आत्मीय आभार जताया।भागवत साहू ने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव एवं ऐतिहासिक पल है कि समाज के अनुभव वान सब को साथ लेकर चलने वाले हमारे अपने बीच के हमारे सबके सामाजिक गुरु डॉ.नीरेंद्र साहू जी प्रदेश के अध्यक्ष पद पर शुशोभित हुए हैं, इसमें भी आप सभी की शुभकामनाएं निहित है।इस दौरान साहू सदन में आयोजित स्पर्धा जैसे रस्सी खींच के प्रथम स्थान में श्रीमती गीतेश्वरी साहू की टीम, (2)कुर्सी दौड़ में प्रथम चंद्रकला साहू पेंड्री,(3) मटका फोड़ स्पर्धा के प्रथम तारणी साहू चिखली सहित द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभाशाली महिलाओं को आकर्षक पुरष्कार एवं प्रमाण पत्र अतिथि के करकमलों से उन्हें प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मीडिया प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष – प्रवक्ता अंकालू साहू का उत्कृष्ट योगदान के लिए मंचस्थ आगंतुकों के बीच गुलदस्ता भेंटकर महिला प्रकोष्ठ के द्वारा विशेष रूप सम्मानित किया।कार्यक्रम का लयबद्ध विषय अनुरूप सफल संचालन नीलमनी साहू एवं श्रीमती पूनम साहू ने किया।तीज मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आभार व्यक्त जिला महिला प्रकोष्ठ संयोजिका तेजेश्वरी साहू ने किया।इस दौरान संरक्षक द्वय मोतीलाल साहू,कमल किशोर साहू, जिला अध्यक्ष भागवत साहू,उपाध्यक्ष द्वय शैलेंद्र साहू, नीरा साहू,महामंत्री नीलमणी साहू, कोषाध्यक्ष नोबल साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, तहसील अध्यक्ष अंजू साहू ,महिला प्रकोष्ठ संयोजक तीजेश्वरी साहू ,मदन साहू,यशवंत साहू,माधव साहू,प्रधान पाठक एवं उदघोषक परदेशी राम साहू, अंकालू साहू, वरिष्ठ पत्रकार ,महेश्वर साहू,केसरी साहू ,शैलेन्द्री साहू ,माया साहू ,जमुना साहू ,राजेश्वरी साहू,गीता साहू ,सरिता साहू ,वीणा साहू ,शोभा साहू ,गिरिजा साहू ,सुमन साहू ,मंजुरानी साहू ,पुनम साहू,हेमंत साहू ,भुनेश्वर साहू ,अनिता साहू ,विभा साहु,भोज गंजीर, पवन साहू, हेमनाथ साहू, डॉ दिलेश्वर साहू, ह्रदय हिरवानी, रूपेश साहू, तिजेंद्र साहू, सेवक साहू, जगमोहन साहू, महेंद्र साहू, चंदन साहू एवं तहसील अध्यक्ष/ सचिव सहित जिले के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की गरिमामय मौजूदगी बनी रही।

