पुलिस जवानों को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सिखाई जीवनरक्षक तकनीक…

राजनांदगांव। आज यानि 2 सितंबर पुलिस लाइन मंगल भवन में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पुलिसकर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में रेडक्रॉस प्रबंधक प्रदीप शर्मा, डॉ. आयुष गुप्ता और डॉ. हिमांशी सिंह के द्वारा डेमो प्रस्तुत कर उपस्थित जवानों को आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार देने की विधि जैसे अचानक हृदय गति रुकने पर छाती पर दबाव और कृत्रिम श्वसन देकर मरीज की जान बचाने की विधि सिखाई गई। चोट, जलने, दुर्घटना, बेहोशी या साँप के काटने जैसी आपात स्थितियों में तुरंत किए जाने वाले कदम बताए गए। घायल व्यक्ति के खून को रोकने व घाव को सुरक्षित करने की सही प्रक्रिया सिखाई गई। प्रशिक्षण में थाना, यातायात, हाइवे पेट्रोलिंग, डायल-112 के चालक व सहायक स्टाफ, पुलिस लाइन एमटी चालक और थाना पेट्रोलिंग के जवान सहित लगभग 87 कर्मियों ने भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आँँप्स) मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक और रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी तथा डायल-112 स्टाफ की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!