

पंडाल में देश प्रेम , स्वदेशी अपनाओ, संस्कारवान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण का जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। बाल रत्न मंच सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि संस्कारधानी में 10 दिवसीय आनंद-उमंग गणपति महोत्सव बाल रत्न सेवा समिति रामाधीन मार्ग के 32 में इस वर्ष के आयोजन स्वयंसेवक के रूप में भगवान विघ्नहर्ता की सेवा में छोटे-छोटे नन्हे बच्चों कि सहभागिता एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से भगवान विघ्नहर्ता की 15 फीट ऊंचाई की भव्य आकर्षक विशालकाय नैना भी राम प्रतिमा राजाधिराज महाराजा जी के रूप में विराजमान है। यह आकर्षण छवि भक्तों को मंत्र मुग्ध कर रही है 11000 दीप से सुसज्जित दीपमलिका में देश भक्ति से ओतप्रोत जन जागरण अभियान पंडाल परिसर में चलाया गया स्वदेशी अपनाओ हाथ से हाथ बढ़ाओ , कदम से
कदम मिलाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ , प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है प्रकृति के संरक्षण में पेड़ का संरक्षण जल संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाने हेतु पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान पंडाल परिसर में चलाया जा रहा है प्रतिदिन पंडाल परिसर में विभिन्न धर्म सेवा में सक्रिय ,सामाजिक , सेवाभावी समाजसेवी , पत्रकार बंधुओ , पर्यावरण संरक्षक , एवं स्वनिर्मित उत्पादको का सम्मान गणेश उत्सव पंडाल में बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है , संस्था द्वारा महापौर मधुसूदन यादव का दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक राहुल अग्रवाल सौरभ खंडेलवाल, रितेश यादव सह कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल सहसचिव दिनेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल द्वारा किया गया धार्मिक संस्कार एवं सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी विजेताओं को महापौर मधुसूदन यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। पंडाल परिसर में पांच दिवसीय प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों भक्त प्रतिदिन प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं मुख्य अतिथि नेहा गुप्ता, विशेष अतिथि शिव वर्मा ,द्वारा प्रसाद वितरण में सेवा दी गई। उपरोक्त जानकारी बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव चैतन्य अग्रवाल ने दी।

