IPL Tickets: बढ़ गई आईपीएल टिकटों की कीमतें, 1 हजार की टिकट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

IPL Tickets GST: भारत सरकार ने GST 2.0 का ऐलान किया है. इस जीएसटी रिफॉर्म से आईपीएल देखने वाले फैंस को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

भारत सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरें लागू की हैं. सरकार के GST 2.0 में जहां कई चीजें सस्ती हो चुकी हैं तो वहीं क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. अब स्टेडियम में बैठकर इंडियन प्रीमियर लीग का मजा लेना लग्जरी माना जाएगा, क्योंकि नए जीएसटी टैक्स स्लैब के तहत आईपीएल के टिकट महंगे होंगे. अब से अगर आप आईपीएल मैच देखने का सपना लेकर स्टेडियम जाएंगे, तो टिकट पर आपको सीधे 40% GST चुकाना होगा.

आज से पहले तक आईपीएल और ऐसे ही बड़े खेल टूर्नामेंट्स के लिए टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लगती थी. इसमें 14-14 पर्सेंट केंद्र और राज्य सरकार को पैसा जाता था, लेकिन अब आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को 28 पर्सेंट के स्लैब से 40 पर्सेंट के स्लैब में एड कर दिया गया है. इतना ही नहीं 40% GST वाले स्लैब में कैसिनो, रेस क्लब, लग्जरी आइटम और गैर-जरूरी चीजों को भी शामिल किया है.

पहले आईपीएल की 1 टिकट के लिए

अब तक 1000 रुपये की आईपीएल टिकट के लिए फैंस 1280 रन चुकाते थे. अब इसी टिकट के लिए 1400 टिकट देना होंगे. टिकट की प्राइस इसलिए बढ़ेगी, क्योंकि स्टेडियम, आईपीएल टीमें और बीसीसीआई अपनी कमाई कम नहीं करेंगी. लिहाजा दर्शकों की जेब पर असर होगा. आईपीएल 2026 में टिकटों पर 40 फीसदी जीएसटी लगना शुरू हो जाएगा. सरकार ने बताया है कि इसी साल 22 सितंबर से नए टैक्स स्लैब लागू हो रहे हैं.

500 वाला टिकट अब कितने का मिलेगा?

500 रुपये का टिकट जो पहले 640 रुपए में आता था, वो अब 700 का मिलेगा. वहीं 1 हजार रुपए का टिकट पहले 1280 में मिलता था उसके लिए अब आपको 1400 रुपए चुकाने होंगे. वहीं 2 हजार रुपए के टिकट के लिए पहले 2560 रुपए लगते थे, लेकिन नए टेक्स के बाद अब इसकी कीमत 2800 हो जाएगी.

error: Content is protected !!