नकली नोट की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 39 लाख फेक करेंसी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

गुजरात के बनासकांठा पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने डीसा तालुका के महादेविया गांव में नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच प्रिंटर, स्टेशनरी का सामान और लगभग 40 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेविया गांव में एक खेत में बने तहखाने में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है. इसी आधार पर देर रात छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मास्टरमाइंड संजय सोनी और कौशिक श्रीमाली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि खेत का मालिक रायमल सिंह परमार फरार हो गया. शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने नकली नोट छापने की बात कबूल की है.

500 रुपए के नकली नोट बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में 500 रुपए के नकली नोट जब्त किए. पुलिस के मुताबिक ये नोट इतने सटीक बनाए गए थे कि उनकी तुलना असली नोटों से की जा सकती थी. इसके अलावा, नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले 5 प्रिंटर और अन्य उपकरण भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए.

पुलिस ने बताया कि इस नकली नोट फैक्ट्री का मास्टरमाइंड संजय सोनी है, जिसके खिलाफ पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी कौशिक श्रीमाली भी इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल था. तहखाना रायमल सिंह परमार के खेत में बना था, जो इस मामले का तीसरा आरोपी है और फिलहाल फरार है.

fake currency factory busted 40 lakh counterfeit notes

रायमल सिंह के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जबरन वसूली और धोखाधड़ी शामिल हैं. हाल ही में वह हिरासत से रिहा हुआ था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमें बना दी हैं.

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत सुम्बे ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने नकली नोट छापने की बात कबूल की है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैक्ट्री कब से चल रही थी, नोट बनाने का सामान कहां और किससे मिलता था और ये नोट किसे सप्लाई किए जा रहे थे.

पुलिस का मानना है कि यह नकली नोट फैक्ट्री किसी बड़े संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

एसपी प्रशांत सुम्बे ने कहा, “हमें विश्वास है कि जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी. हम सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और इस नेटवर्क को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

error: Content is protected !!