जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर चल रहा घमासान

मतदान 15 मार्च को

राजनांदगांव। जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक आम चुनाव जिला न्यायालय में 15 मार्च को होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन को लेकर पब्लिक इंट्रेस्ट भी बढ़ गया है। विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि यह चुनाव कोरोना की तीसरी लहर आ जाने के कारण स्थगित हो गया था। जिला अधिवक्ता संघ के  निवर्तमान अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि चुनाव अधिकारी लोमन दास हिरवानी व सहायक चुनाव अधिकारी गुणेन्द्र साव शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियों में लगे हुए हैं। बताया गया कि राजनांदगांव-घुमका, डोंगरगांव, छुरिया इन तहसीलों के अधिवक्ता, आयकर, विक्रयकर अधिवक्ता सहित 492 मतदाता हैं जिन्हें मताधिकार प्राप्त है। अध्यक्ष पद के लिये कृष्ण कुमार सिंह, नारायण कन्नौजे और कैलाश मंडावी मैदान में हैं। राजेश खांडेकर, सुमेंद्र साहू, विजेन्द्र जैन और ललित कश्यप सचिव पद पर भाग्य आजमा रहे हैं। इस निर्वाचन में उपाध्यक्ष (म.) व उपाध्यक्ष (पु.), सहसचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पदों के साथ ही सामान्य कार्यकारिणी व महिला कार्यकारिणी के लिये चुनाव होने हैं।

error: Content is protected !!