रेलवे में एक और भर्ती का एलान, सेक्शन कंट्रोलर पदों पर आवेदन 15 से….

जॉब डेस्क। रेलवे में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती के एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि  आगामी माह 14 अक्टूबर  तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई

सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल ऑफिशियल rrbcdg.gov.in पर जाकर या डायरेक्ट पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकेगा। आवेदन के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे।

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को फीस के रूप में 500 रुपये एवं एससी एसटी को फीस 250 रुपये जमा करना होगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए दी गई डिटेल पिछले पैटर्न के मुताबिक है। अगर फीस में बदलाव होता है तो आवेदन के साथ ही इसे अपडेट कर दिया जायेगा।

ग्रेजुएट अभ्यर्थी ले सकेंगे भर्ती में भाग

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती विवरण

नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 268 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां अलग-अलग जोन को ध्यान में रखकर की जाएंगी। जोन वाइज पदों की संख्या निम्नलिखित है-

  • मध्य रेलवे: 25 पद
  • पूर्व तट रेलवे: 24 पद
  • पूर्व मध्य रेलवे: 32 पद
  • पूर्वी रेलवे: 39 पद
  • उत्तर मध्य रेलवे: 16 पद
  • उत्तर पूर्वी रेलवे: 9 पद
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे: 21 पद
  • उत्तर रेलवे: 24 पद
  • उत्तर पश्चिम रेलवे: 30 पद
  • दक्षिण मध्य रेलवे: 20 पद
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 26 पद
  • दक्षिण पूर्व रेलवे: 12 पद
  • दक्षिणी रेलवे: 24 पद
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे: 24 पद
  • पश्चिम मध्य रेलवे: 7 पद
  • पश्चिमी रेलवे: 35 पद

error: Content is protected !!