जोरातराई रेलवे ट्रैक किनारे मिला था मृतक अजय सिन्हा का शव
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। दोस्त की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि दोस्त ही निकले। प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त ही घटना को अंजाम दिया था,सोमनी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किया गया। दरसअल बीते 7 नवम्बर को सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई में रेलवे ट्रैक से 700 मीटर दूरी में शहर के गौरीनगर निवासी एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। जाँच में मृतक की पहचान अजय सिन्हा पिता राधेलाल सिन्हा उम्र वर्ष निवासी गौरीनगर अचानक नगर पुलिस चौकी चिखली के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर थाना सोमनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 206 /25 धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अंधे क़त्ल को सुलझाने थाना प्रभारी सोमनी उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी पतासाजी शुरू की गयी तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल डौण्डे (32 वर्ष) एवं तुलेश साहू (32 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपियो ने बताया पुछताछ करने पर दोनो पुलिस को गुमराह करने लगे जिन्हे कडाई से पुछताछ करने पर संदेही आरोपी अनिल डोण्डे बताया कि अपनी प्रेमिका अपनी पत्नी बताकर गौरी नगर मे किराये का मकान दिलवाया और उसे आर्थिक मदद करता था, उसके घर मेरा आना जाना था। माह मार्च-अप्रैल 2025 मे मैं अपनी पत्नी बच्चो के साथ अपनी बहन के मकान निर्माण के लिए उसके गांव चला गया तो अपने खास दोस्त अजय सिन्हा निवासी गौरी नगर को अपनी प्रेमिका एवं उनके बच्चो का देखरेख सामान लाने जे जाने बच्चो को स्कुल छोड़ने के लिए बोला तब अजय सिन्हा मेरी प्रेमिका के घर आने जाने लगा इस दौरान दोनो के मध्य प्रेम संबंध हो गया, जिसकी जानकारी मुझे होने पर मैं दोनो को बातचीत करने व प्रेम संबंध रखने से मना करते हुए कई बार समझाया किन्तु दोनो नही माने तब मैं अजय सिन्हा को रास्ते से हटाने का मन बनाया और अपने काम के लिए रखे ग्राइन्डर से एक लोहे का चाकू को धार किया और अवसर का तलाश कर रहा था। मेरे दोस्त भूपेन्द्र साहू उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम मुढहीपार (गातापार) का छोटा भाई तुलेश साहू तुलेश साहू को अपना प्लान बताकर उसे साथ लेकर वापस 7 सितंबर को सुबह करीबन 04ः00 बजे राजनांदगांव में हम दोनो झांकी देखे वापस अपनी गाड़ी के पास आये तो वहीं पर अजय सिन्हा आते दिखा जिससे बातचीत कर घूमने चलते है बोला तो अजय सिन्हा तैयार हो गया फिर हम तीनो मो.सा. से राजनांदगांव से निकलकर जोरातराई रोड़ किनारे रेल्वे ट्रेक के पास शराब पीये।
शराब पीने के दौरान मैं अजय सिन्हा को अपनी प्रेमिका से दूर रहने के लिए बोला तो हम दोनो के बीच वाद विवाद झुमा झपटी होने लगा तब तुलेश गाड़ी से चाकू निकालकर लाया और अजय के गले मे टिकाया तो अजय ने तुलेश के हाथ से चाकू छिन लिया। चाकू को मैं छिनकर मारने वाला था तभी अजय मुझे जमीन मे गिरा दिया और मेरे पेट मे दांत से काट दिया, तो तुलेश वहीं पर पड़े पत्थर से अजय के सिर मे मारा तो अजय गिर गया तब मैं उसके गले मे 3-4 बार चाकू से मारा उसके बाद मैं भी अजय के मस्तक मे पत्थर से मारा। अजय के शांत होने पर चाकू को झाड़ी फेंककर मो.सा. से हम दोनो मनगटा जंगल होते हुए भाग गये। आरोपी अनिल डौण्डे पिता घनाराम डौण्डे उम्र 32 वर्ष साकिन गौरी नगर सामुदायिक भवन के पीछे पुलिस चौकी चिखली थाना सिटी कोतवाली व तुलेश कुमार साहू पिता रामदास साहू उम्र 32 वर्ष साकिन लक्षना मुड़ीपार थाना गातापार जिला केसीजी को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया है।

