पत्नी से विवाद के बाद किसान ने की आत्महत्या, खेत के पेड़ पर लटकता मिला शव…

कोरबा। पत्नी से विवाद के बाद किसान ने आत्महत्या कर ली। 55 साल के हरियल राम सोनवानी का शव खेत में पेड़ पर लटकता मिला है। उसने गमछे से फांसी लगाई है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान की नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों को खबर दी गई। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार, शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, हरियल राम और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वे गुस्से में खेत की ओर चले गया था। उसने अपनी गमछे से फांसी लगाई। हरियल राम के चार बेटे हैं और परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है। घटना से परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हरियल सामान्य दिनों में खेती का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से तनाव में दिख रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!