रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक पदयात्रा करने जा रही है। यह अभियान 16 से 18 सितंबर तक चलेगा। कांग्रेस इस पदयात्रा के जरिए भाजपा सरकार पर सीधा हमला करने की तैयारी में है। इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है।
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को किसी भी संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है। “S.I.R के बारे में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट फैसला है, लेकिन कांग्रेस लगातार हार से बौखलाई हुई है और अब जनता को गुमराह करने के लिए सड़क पर उतर रही है।”
“पायलट का प्लेन बीजेपी में लैंड होते-होते रह गया”
चंद्राकर ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी निशाने पर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “पायलट साहब का प्लेन बीजेपी में लैंड होते-होते रह गया है। कांग्रेस केवल अखबारों में दिखती है, जमीन पर नहीं।”
“कांग्रेस ने राजनीति की भाषा का स्तर गिराया”
कांग्रेस के नारे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्राकर ने कहा कि राजनीति में भाषा का स्तर गिराने का काम कांग्रेस ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस न केवल झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है, बल्कि अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा देने का भी काम करती है। “कांग्रेस वोट चोरी और घुसपैठियों के बहुमत पर टिकी है, लेकिन अवैध घुसपैठियों को छोड़ा नहीं जाएगा, खदेड़ा जाएगा।”

