Shardiya Navratri 2025: हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्रि का पवित्र पर्व मनाया जाता है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. लेकिन इस बार नवरात्रि का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह पर्व 9 की बजाय पूरे 10 दिनों तक चलेगा.

क्यों बढ़ेगा नवरात्रि का एक दिन (Shardiya Navratri 2025)
पंचांग के अनुसार, साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और इसका समापन 1 अक्टूबर को होगा. इस बार 24 और 25 सितंबर दोनों दिन तृतीया तिथि का संयोग बन रहा है. यानी तिथियों के इस विशेष मेल के चलते नवरात्रि एक दिन बढ़ जाएगी. यही कारण है कि पर्व सामान्य 9 दिनों के स्थान पर 10 दिनों तक चलेगा.
बढ़े हुए दिनों का महत्व (Shardiya Navratri 2025)
धार्मिक मान्यता है कि जब नवरात्रि का समय बढ़ जाता है, तो इसे अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. पर्व के अधिक दिनों तक चलने से भक्तों को मां दुर्गा की आराधना और व्रत-पूजन का अतिरिक्त अवसर प्राप्त होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस स्थिति में की गई भक्ति से सुख-समृद्धि, शक्ति और विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

