महिला को चाकू दिखाकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आबकारी एक्ट के अन्य मामले में आरोपी भागीरथी से 30 पौवा देशी शराब जब्त कर भेजा गया जेल

राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्रांतर्गत घर में घुसकर अधेड़ महिला से मारपीट करने व आबकारी एक्ट के दर्ज किये गये मामले में थाना प्रभारी लालबाग शिवेन्द्र राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया। अधेड़ महिला को चाकू दिखा कर आरोपी द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में प्रार्थिया श्रीमती बिसंतीन बाई साहू पति चंदू साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 6 मार्च को जब वह घर में अकेली थी उसी समय आरोपी कमल यादव पिता कृत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी प्रार्थिया के घर जबरदस्ती घुसकर चाकू दिखाकर मारपीट किया। इस रिपोर्ट पर अप. क्र. 138/22 धारा 465, 294, 506, 323 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया। फरार आरोपी कमल यादव पिता कृत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी की गिरफ्तारी घेराबंदी हेतु टीम रवाना किया जाकर डोंगरगांव बस स्टैण्ड में नागपुर भागने की फिराक में बैठे आरोपी को पकड़कर थाना लाने पर पूछताछ के बाद न्यायालय पेश किया जाकर रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
इस प्रकार एक अन्य मामले में आबकारी एक्ट के तहत ग्राम बाकल स्टेशन में अवैध शराब बिक्री की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत के द्वारा थाना स्टाफ को सक्रिय किया जाकर ग्राम बाकल की ओर रवाना किया गया, पुलिस टीम के द्वारा मूखबीर द्वारा बताये गये ठिकाने पर पहुंचकर सादी वेशभूषा में शराब खरीदी किया जाकर आरोपी भागीरथी निषाद पिता फकीरा निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बाकल थाना लालबाग से 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रूपये देशी शराब बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने से उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

 

error: Content is protected !!