नशे पर एक्शन: गांजा बेच रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

राजनांदगांव। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थाे के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत खबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि महावीर उर्फ टोबू यादव नेहरू पार्क के पास गांजा बिक्री कर रहा है। थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी महावीर यादव उर्फ टोबू यादव पिता सतीष यादव उम्र 24 साल निवासी जमातपारा को अवैध रूप गांजा बिक्री करते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 1.61 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री रकम 300/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।आगे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सउनि. उनि देवादास भारती, सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक अतहर अली एवं जामिन्द्र वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!