खौफनाक! बेटा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाली मां गिरफ्तार…

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। एक मां अपने विकलांग बेटा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला, पुलिस ने हत्यारी मां किया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार  प्रार्थिया हिना व पति विरेन्द्र दोनों पैर से दिव्यांग है जो बैसाखी के सहारे चलते है। 22 सितंबर के सुबह अटल आवास स्थित घर में आरोपिया सुहागा बाई साहू व विरेन्द्र साहू के बीच लड़ाई झगड़ा गाली गलौज कर रहे थे तब प्रार्थिया द्वारा अपने पति व अपने सास को समझाईश देकर लगभग 09ः45 बजहे अपने दोनों बच्चो को स्कुल छोडने रेवाडीह गयी थी इसी बीच प्रार्थिया की सास सुहागा बाई के द्वारा अपने बेटे विरेन्द्र साहू के उपर पेट्रोल छिडकर माचिस से आग लगा कर जला दिया एवं कमरा के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया आस पड़ोस वाले चिल्लाने लगे तो उसने पानी लाकर विरेन्द्र साहू के शरीर में डाल दिया जिन्हें पड़ोसी व मृतक की पत्नी द्वारा आई 108 एम्बुलेंस को बुलाकर ईलाज हेतु शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल ले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट में थाना लालबाग में अपराध क्र. 439/25 धारा 109 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। उपचार के दौरान विरेन्द्र साहू की मृत्यु हो गयी। थाना प्रभारी राजेश साहू के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित कर फरार आरोपिया की पतासाजी किया गया। जो अपने रिश्तेदार के यहां गांधी चौक स्थित अपने बहन दमाद के घर में मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बतायी कि वह अपने दिव्यांग पुत्र विरेन्द्र साहू के नशा करने व गाली गलौज करने से कई वर्षो से परेशान थी। जिसके लिए उन्होने पेट्रोल खरीद कर प्लास्टिक की बोतल में घर में छुपाकर रखी थी। आरेापिया सुहागा बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!