शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय मनेरी में हुआ भव्य न्योता भोज
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत संकुल समग्र शिक्षा केंद्र मनेरी के तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मनेरी में विशेष न्योता भोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती पूनम जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। श्रीमती जोशी को हाल ही में शिक्षा गौरव अलंकार से सम्मानित किया गया था। इसी खुशी को उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए विद्यालय परिसर में विशेष भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के कुल 199 विद्यार्थियों को पूड़ी, हलवा, दाल और सब्जी परोसी गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संकुल समन्वयक नीलमणी साहू ने बताया कि यह आयोजन न केवल शासन की योजना के तहत किया गया। बल्कि यह बच्चों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायी पल भी रहा। न्योता भोज में संकुल समन्वयक नीलमणी साहू, शिक्षकगण भवरलाल देवांगन, विनोद शर्मा, खेमलता खरे, भुनेश्वरी कोर्राम, सरस्वती सिन्हा, नीता साहू सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

