राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जनतो …, रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

