गजराज का आतंक! चरवाहों पर किया हमला; 1 की मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान

बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मदनपुर गांव के पास चटनियां जंगल में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं दूसरे ग्रामीण ने भाग कर अपनी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, मदनपुर गांव में रह रहे सोहन सिंह शुक्रवार सुबह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था. दोपहर लगभग बारह बजे के आसपास उसका सामना अचानक दो हाथियों के दल से हो गया. हाथियों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी कुछ समय बाद ग्रामीणों को मिली. जब अन्य लोग जंगल की ओर गए तो उन्होंने सोहन सिंह का शव देखा और तुरंत परिजनों के साथ-साथ वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर रामनारायण राम अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भेजवाया.

वन विभाग ने दी 25,000 रुपए की सहायता राशि

वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की सहायता राशि दी. विभाग ने क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी की जानकारी दी और सतर्क रहने की अपील की है. वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनारायण राम ने कहा कि लगातार व्हाट्सएप ग्रुप और भ्रमण के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित किया जा रहा है. साथ ही टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है.

error: Content is protected !!