राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंडियों में शुमार कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में होली के अवसर पर लगातार नौ दिन तक सन्नाटा पसरा रहेगा। इस संबंध में मंडी सचिव रामलाल साहू ने बताया कि मंडी कार्यालय तो चालू रहेगा, लेकिन अनाज व कठानी का क्रय-विक्रय व तौल जिन प्लेटफार्मों व शेड्स में होते हैं उनमें कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। कारण कि बड़ी संख्या में आने वाले रेजा, हमाल होली के अवसर पर लंबी छुट्टी में चले जाते हैं। ऐसे में व्यापारियों को भी खरीदी बंद रखनी पड़ जाती है। सचिव श्री साहू ने बताया कि कृषि उपज मंडी में अब 25 मार्च के बाद ही नियमित काम काज हो पायेगा। बताया गया कि 26 से मंडी में नियमित कामकाज शुरू होने की स्थिति में गेहूं व चना आदि कि नई फसलों की आवक बड़ी तादाद में होने की संभावना है।