पूर्व CM भूपेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा – माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर दोहरी राजनीति न कीजिए…

रायपुर. नक्सलियों के सरेंडर पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बस्तर को खुशहाल बनाने का काम कांग्रेस ने शुरू किया और आगे भी इसे जारी रखेगी, लेकिन माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ दोहरी राजनीति न कीजिए. हम छत्तीसगढ़ के लोग शांति स्थापित करके अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे. नक्सल मुक्ति के नाम पर हम आपको बस्तर बेचने नहीं बनने देंगे, ये भी सनद रहे.

भूपेश बघेल ने कहा है कि कितना छोटा दिल है प्रधानमंत्री जी! छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि आज अगर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो वह कांग्रेस सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और हमारे ‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’ के सूत्र के कारण ही संभव हो पाया है. ऐसे समय में जब माओवाद कमजोर हो रहा है तब भी आप कांग्रेस को नक्सलवाद से जोड़कर जो छींटाकशी कर रहे हैं, वह यह दिखाता है कि आपके लिए देश की आंतरिक सुरक्षा से ज्यादा विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने में रुचि है.

‘नक्सलवाद और आतंकवाद की सबसे ज्यादा कीमत कांग्रेस ने चुकाई’

बघेल ने आगे कहा है कि हमने तो केंद्रीय गृहमंत्री को भी इस लड़ाई में हमारा सहभागी बनने के लिए आभार किया है. आप लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख सुन रही है. मत भूलिए कि नक्सलवाद और आतंकवाद की सबसे ज्यादा कीमत कांग्रेस ने ही चुकाई है. हमारे सारे बड़े नेता एक कथित नक्सल हमले में मारे गए. उस कथित नक्सल हमले की जांच को हर बार आपकी पार्टी के नेताओं ने रोका.

‘बस्तर ने जो दंश झेला उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार’

भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर ने जो दंश झेला है उसकी जिम्मेदार 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रही भाजपा सरकार है, जो अब हुआ वो तब क्यों नहीं हुआ? केंद्र में आपकी सरकार आने के बावजूद नहीं हुआ. बस्तर को खुशहाल बनाने का काम कांग्रेस ने शुरू किया और आगे भी इसे जारी रखेगी. हम छत्तीसगढ़ के लोग शांति स्थापित करके अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!