राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर निरीक्षक शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में 2 शातिर चोर से चोरी गये 2 नग मोटर पंप जिसकी कीमत 30000 रू. को जप्त करने में सफलता मिली है।
प्रार्थी नरेश लाल वर्मा पिता छोटू लाल वर्मा उम्र 45 साल निवासी नागतराई थाना डोंगरगढ़ का 15/03/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की सिंचाई कार्य हेतु सूखा नाला में मोटर पंप सिचाई का कार्य हेतु लगाकर रखा था। 14 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटर पंप की तलाश की जा रही थी। पता तलाश दौरान मुखबीर से सूचना मिला की दो व्यक्ति मोटर पंप को अपने घर में छिपाकर रखा है एवं बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है, मुखबीर के बताये स्थान पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर संदेहियांे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम आचार्य धुर्वे एवं रवेन्द्र चंद्रवंशी ग्राम धुसेरा का रहने वाला बताये मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर 14 मार्च की रात्रि में दोनों मिलकर नरेश लाल वर्मा के खेत में लगे 02 नग मोटर पंप को चोरी करना बताये है व जप्त कराये है, आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने व जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपीगण को आज को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।