प्लांट में बड़ा हादसा : फर्नेश ब्लास्ट होने से कई श्रमिक बुरी तरह झुलसे, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एनआरवीएस प्लांट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. फर्नेस सेक्शन में काम के दौरान भीषण धमाका हुआ, जिससे इलाका दहल गया. धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं. इनमेंं से एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई है.

जानकारी के अनुसार, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हादसा हुआ है. फर्नेस सेक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. सुबह 7 बजे के करीब फर्नेस ब्लास्ट हो गया. लगभग 4 श्रमिक घायल बताये जा रहे हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों और घायलों के आंकड़े बढ़ सकते हैं.

सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि प्लांट को हादसे के बाद सील कर दिया गया है. इसके अलावा मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. पूंजी पथरा थाने के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना है कि उसे गंभीर हालत के कारण रायपुर रेफर किया गया है. मौत की खबर महज अफवाह है.

error: Content is protected !!