ज्ञानवापी के वजूखाने को लेकर बड़ी खबर, इस चीज को बदलने की मांग

वाराणसी. ज्ञानवापी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब वजूस्थल पर कपड़ा बदलने की मांग की जा रही है. इस बीच 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जिला जज ज्ञानवापी के वजूखाने में जाएंगे. उनके साथ दोनों ही पक्ष के लोग और प्रशासन के कुछ लोग भी जाएंगे. दरअसल, वजूखाने के ताले पर सील लगी हुई है. ताले पर लगे कपड़े और सील को बदलने की मांग की जा रही है.

इस पर फैसला लेने के लिए ही टीम मौके पर जाएगी. वहां मौका मुआयना कर जिला जज फैसला लेंगे. इसके बाद अंतिम निर्णय वाराणसी के जिला अधिकारी ही लेंगे. निरीक्षण के दौरान जिला जज के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे.

error: Content is protected !!