बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर आ रही है. बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिया है. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है.

अशोक पंडित ने दी निधन की जानकारी
बता दें कि अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने इंस्टाग्राम पर सतीश शाह (Satish Shah) का एक फोटो और अपनी एक वीडियो शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने इस पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘आपको यह बताते हुए दुख और आश्चर्य हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और एक बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली. हमारे उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. ओम शांति.’
किडनी फेल होने के कारण हुआ निधन
एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली हैं. उनका निधन हिंदुजा अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण हुआ है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. हालांकि उन्हें घर-घर में फेमस टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था. इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था. आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स वायरल होते हैं.

