रायपुर। राजधानी रायपुर में रेलवे टिकटों के अवैध व्यापार पर कार्रवाई करते हुए सीआईबी (CIB) रायपुर की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से ऑनलाइन रेलवे टिकटें बुक कर उन्हें ऊंचे दामों पर यात्रियों को बेचता था। यह कार्रवाई CIB रायपुर के अधिकारियों और बल सदस्यों ने संयुक्त रूप से की। गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) चौकी तिल्दा के हवाले कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, CIB टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रायपुर क्षेत्र में कुछ लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से फर्जी खातों का इस्तेमाल कर टिकटों की अवैध बुकिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने जांच शुरू की और संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी टिकट बुकिंग के लिए सामान्य यात्रियों के पैन कार्ड और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करता था। CIB अधिकारियों ने मौके पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से कई कन्फर्म रेलवे टिकटें, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले कई महीनों से इस धंधे में सक्रिय था और हर टिकट पर 200 से 500 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ लेता था। RPF अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है। यह धारा रेलवे टिकटों के अवैध व्यापार को अपराध मानती है, जिसके तहत जुर्माने और कारावास दोनों की सजा हो सकती है।
रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा टिकट केवल अधिकृत रेलवे काउंटर या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप से ही बुक करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अवैध दलालों से टिकट खरीदने पर यात्रा रद्द हो सकती है और यात्री कानूनी कार्रवाई की चपेट में भी आ सकता है। CIB रायपुर की इस कार्रवाई से रेलवे क्षेत्र में सक्रिय अवैध दलालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।

