ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की; कहा- PM Modi Nicest Looking Guy, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और टैरिफ पर भी दिया बड़ा अपडेट

Donald Trump praised PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दक्षिण कोरिया के बसान में APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाइ’ बताया और कहा कि वह ऐसे लगते हैं, जैसे आप अपने पिता को चाहते हो। ट्रंप ने इस दौरान भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US trade deal) और टैरिफ पर भी बड़ा अपडेट दिया। हालांकि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से पुराना सीजफायर वाला राग भी अलापना नहीं छोड़ा।

ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के साथ व्यापारिक समझौता कर रहा हूं। मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेहतरीन संबंध है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनसे सच्चा लगाव रखता हूं। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी अच्छे इंसान हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह बहुत कठोर हैं। वह (पीएम मोदी) बोले कि नहीं, हम लड़ेंगे। मैंने कहा वाह, यह वही आदमी है जिसे मैं जानता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा कि हम आपके साथ व्यापार नहीं कर सकते। ट्रंप के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हमें व्यापार करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने ये दोहराया कि आप पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर रहे हैं, हम व्यापार नहीं करेंगे। फिर मैंने पाकिस्तान को फोन किया। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान से भी यही कहा. पाकिस्तान से कहा कि आप भारत से लड़ रहे हैं और आप जानते हैं कि दो परमाणु संपन्न राष्ट्र। पाकिस्तान ने कहा कि नहीं, नहीं, आपको हमें लड़ने देना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि मुझसे दोनों ही देशों ने कहा कि आप जानते हैं, वे युद्ध कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि कोई मारा नहीं गया, इसने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया है। हमने लाखों जिंदगियां बचाईं। ट्रंप ने भारतीयों को अच्छे लोग बताया और कहा कि क्या आपको लगता है कि बाइडेन ऐसा कर पाते? मुझे नहीं लगता. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो भारत के साथ ट्रेड डील कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे बहुत सम्मान, प्यार है।

भारत-अमेरिका के रिश्ते में सुधार

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तीन बार बातचीत हुई। पहली बार पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए, दूसरी बार गाजा समझौते पर चर्चा के दौरान और तीसरी बार दिवाली के अवसर पर। दोनों नेताओं के बीच की यह गर्मजोशी बनाए रखने के लिए एक ठोस व्यापार समझौता अहम माना जा रहा है। भारत की ओर से बताया गया है कि इस पर वार्ता जारी है, जबकि अमेरिकी पक्ष ने कहा कि बातचीत सार्थक रही है, लेकिन कुछ प्रमुख मुद्दों पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!