शेयर बाजार में अचानक गिरावट: सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, आखिर कल की तेजी आज क्यों थमी?

Stock Market Crash: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 30 अक्टूबर को शेयर बाजार की चाल बदल गई. सुबह की हल्की तेजी दोपहर तक गिरावट में बदल गई और सेंसेक्स करीब −298.31 (0.35%) अंक फिसलकर 84,698.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी −100.65 (0.39%) अंक लुढ़ककर 25,953.25 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में हैं. एयरटेल और सनफार्मा के शेयर 1.5% तक गिरे, जबकि L&T में 1.79% की मजबूती बनी रही. निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स नीचे हैं. मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा, वहीं IT और बैंकिंग सेक्टर में मामूली तेजी ने कुछ सहारा दिया.

Stock Market Crash
Stock Market Crash

ग्लोबल मार्केट का मिजाज मिला-जुला

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखा गया. जापान का निक्केई 0.17% चढ़कर 51,396 पर और कोरिया का कोस्पी 1.17% ऊपर 4,129 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.54% बढ़कर 26,487 पर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग फ्लैट 4,018 पर टिके रहने में कामयाब रहा.

अमेरिकी बाजार में 29 अक्टूबर को डाउ जोन्स 0.16% गिरा, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.55% ऊपर और S&P 500 लगभग स्थिर बंद हुआ.

निवेशकों की चाल (Stock Market Crash)

29 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,540 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,692 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

अक्टूबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹7,500 करोड़ की निकासी की है, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹43,000 करोड़ से अधिक की खरीदारी की है. सितंबर में FIIs ने ₹35,300 करोड़ के शेयर बेचे थे, वहीं DIIs ने ₹65,000 करोड़ से ज्यादा खरीदे थे.

कल की तेजी आज क्यों थमी?

एक दिन पहले बाजार में मजबूती दिखी थी. 29 अक्टूबर को सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ था और निफ्टी 117 अंक ऊपर 26,054 तक गया था.

कल जहां मेटल और FMCG सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी हुई, वहीं आज उन्हीं सेक्टरों में तेजी से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.

IPO से उम्मीदें बरकरार (Stock Market Crash)

इसी बीच आज ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO खुला है. निवेशक 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. यह IPO 6 नवंबर को लिस्ट होगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा गिरावट शॉर्ट टर्म करेक्शन है. निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी का मौका समझना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!