Viral Video: सुबह देर तक सोती रही बेटियां, तो नींद से उठाने के लिए मां ने दिखाई ऐसी ‘मम्मीगिरी’ की हर कोई हैरान

नैनीताल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने अपनी बेटियों को जगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। दीपावली की सुबह बेटियां देर तक सोती रहीं।

मां बैंड पार्टी लेकर उनके कमरे में पहुंच गई। बैंड की धुन जैसे ही बजनी शुरू हुई, तो बेटियां चौंककर उठ बैठीं। यह वीडियो इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि कुछ ही दिनों में इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

बैंड वालों संग कमरे में घुसी मां

हल्दूचौड़ निवासी मीनू अंडोला अपने नाम से व्लॉग चलाती हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन सुबह उनके घर के पास बैंड वाले पहुंचे थे। उस समय उनके पति पूजा में व्यस्त थे। उनकी दोनों बेटियां अब तक सो रही थीं। मीनू को लगा कि दूसरे घरों के बच्चे सुबह-सुबह घूम रहे हैं, तो उनकी बेटियां अब तक बिस्तर में क्यों हैं। बस फिर क्या था, उन्होंने बैंड वालों को सीधे बेटियों के कमरे में बुला लिया।

बैंड की धुन में जागीं बेटियां

बैंड की तेज धुन सुनकर बेटियां पहले तो अनजान बनी रहीं, लेकिन कुछ ही क्षण बाद वे हंसते हुए उठ गईं। मीनू ने इस पूरे पल को कैमरे में कैद कर अपने व्लॉग पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया। फेसबुक पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!