राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर में चिकित्सा सुविधाओं के नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। ‘उदयाचल मल्टी स्पेशलिटी आई केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का लोकार्पण समारोह आगामी 5 नवंबर (बुधवार) को आयोजित होगा।
दो दिन बंद रहेंगी सेवाएं
संस्थान प्रशासन ने बताया कि लोकार्पण समारोह की तैयारियों एवं आयोजन के कारण 4 और 5 नवंबर को अस्पताल की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। नियमित चिकित्सा परामर्श और जांच कार्य 6 नवंबर (गुरुवार) से पूर्ववत रूप से आरंभ होंगे।
शहर को मिलेगी अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधा
संस्थान में नेत्र संबंधी बीमारियों के उपचार हेतु अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपलब्ध होगी। इसका उद्देश्य जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्चस्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। संस्थान प्रबंधन ने बताया कि “राजनांदगांव जैसे उभरते शहर में आधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ‘उदयाचल’ के माध्यम से हमारा प्रयास है कि लोगों को बेहतर इलाज और रिसर्च आधारित सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलें।”
इस लोकार्पण से स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी। बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होने से मरीजों को अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और यह कदम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गौत्तम बाफना ने दी।

