एसपी अंकिता शर्मा ने थाना बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला का किया औचक निरीक्षण

 
जवानों की सुनी समस्याएं
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा थाना बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला पहुंच कर थाना/चौकी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में रखे दस्तावेज, व्ही.सी.एन.बी., रोजनामचा, अन्य रजिस्टर, लंबित अपराध, लंबित शिकायत आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निकाल करने कहा गया तथा थाना की साफसफाई जवानों के वेशभूषा को भी देखा गया साथ ही थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया, थानों में जप्त खड़े वाहनों के निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने एवं चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रार्थियों से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित निराकरण करने हेतु थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना में तैनात पुलिस स्टाफ से रूबरू हो कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उसके निदान हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक ढाल सिंग एवं पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल एवं थाना/चौकी स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!