सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स साइट्स पर पुलिस की सख्त निगरानी
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों, गुण्डा-बदमाशों तथा चाकूबाजों पर अंकुश लगाने राजनांदगांव पुलिस सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी द्वारा विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत् ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार चाकू व बटन चाकू ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाने वालों का डेटा एकत्र किया गया और जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में ऐसे ऑनलाईन चाकू मंगवाने वालों के पास से कुल 27 नग धारदार चाकू/बटन चाकू बरामद किया गया है। नाबालिकों द्वारा अपने सोशल मीडिया पर ऐसे हथियार पोस्ट किये जाने पर उनके साथ परिजनों को भी समझाईश दी गई।
इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अपने पास ऐसा हथियार न रखे जिससे अपराध की संभावना उत्पन्न हो। बरामद चाकुओं के संबंध में विस्तृत जांच जारी है। यदि इन हथियारों का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि या गलत कार्य में किया जाना पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजनांदगांव पुलिस की अपील है
नागरिक ऐसे धारदार हथियार या खतरनाक वस्तुएं ऑनलाइन न खरीदें और न ही अपने पास रखें। साथ ही ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के संचालकों को ऐसी घातक वस्तुएं डिलिवन ना करने की हिदायत दी गई। सायबर सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सतत् निगरानी रखी जा रही है, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

