व्यावसायिक के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगी आग

केंद्र के खिलाफ बढ़ रही उपभोक्ताओं की नाराजगी

राजनांदगांव। जिले के रसोई गैसे उपभोक्ताओं में गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि और सब्सीडी में भारी कटौती से केंद्र सरकार के विरूद्ध नाराजगी बढ़ती जा रही है। एक तो करीब दो साल से कोविड 19 कोरोना काल में लोगों की कमाई घटने से आर्थिक स्थिति कमोबेश खराब हो चली है ऐसे दौर में विभिन्न जिंसों सहित रसोई गैस के दामों में वृद्धि से लकड़ी, कंडे और कोयला ईंधन से खाना पकाने के पुराने दिन में लौटने का भी विचार आ रहा है।
गैस के दामों में वृद्धि इस प्रकार
जिला एलपीजी संघ के सचिव रितेश यादव ने बताया कि एचपी, बीपी और इंडियन इन तीनों की कंपनियों के गैस सिलेंडर के रेट बढ़ा दिये गये हैं। जिले में 28 डीलर्स के माध्यम से गैस सिलेंडरों की नागरिक आपूर्ति होती है। बताया गया कि एक मार्च से व्यावसायिक गैस सिलेंडर 19.00 किग्रा वाला 2080 से 100 रू. बढ़कर 2180 रू. हो गया है और 19-20 दिन बाद घरेलू गैस सिलेंडर 14.200 किग्रा भर्ती वाला 50 रू. बढ़कर एक हजार के पार हो गया है। करीब 4 माह तक 983 रू. रहने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब आज से 1033 रूपये में मिलने लगा है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं में सब्सीडी की बात करें तो वर्षों पहले 200, 250, 300 रू. इस तरह की सब्सीडी उपभोक्ताओं के खाते में आ जाती थी जो अब 8 माह से 64 रू. ही आने लगी है।

error: Content is protected !!