रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठंडी से हलकी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पारा चढ़ने की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रह सकता है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान कहीं भी बारिश की गतिविधि दर्ज नहीं हुई है.
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज यानी 21 नवंबर को आकाश साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

