लायन अमित खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की भेंट

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का दिल्ली में आयोजित एक भव्य रात्रि भोज कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस विशेष अवसर पर समाजसेवा छेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष लायन अमित खंडेलवाल ने क्लब की ओर से उन्हें कलम भेंट कर सम्मानित किया। यह कलम राष्ट्र-निर्माण में उनके दूरदर्शी निर्णयों और सतत प्रयासों का प्रतीक मानी गई। दिल्ली में 18 नवंबर को आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में श्री खंडेलवाल का शामिल होना राजनांदगांव ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात रही ।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी अमित खंडेलवाल ने अपनी पहली ही मीटिंग में पूरे छत्तीसगढ़ का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम के लिए श्री खंडेलवाल को VIA (वाया ) वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण में उल्लेख किया कि देश के औद्योगिक परिदृश्य में आपकी सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः हम सादर सह स्नेह आपको रात्रि भोज हेतु आमंत्रित करते हैं। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए श्री खंडेलवाल दिल्ली पहुंचे जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सभी का हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर  दीपक सिंघल  (चीफ कॉर्डिनेटर) द्वारा बताया गया की पूरे भारत देश से लगभग 18 राज्य के उद्योगपति व व्यापारी राष्ट्रीय नेतृत्व चेयरमैन महेश गुप्ता,(कैंट आर ओ सिस्टम) राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल (क्रिस्टल ग्रुप)जी,महासचिव राजेश गुप्ता मल्टी कलर स्टील, विनीत गुप्ता लोहिया भुवनेश्वर ने अक्चय खण्डेलवाल स्टील ग्रुप ,रिमझिम इस्पात,मनोहर लाल अग्रवाल (हल्दीराम ग्रुप ), महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

दिल्ली प्रवास के दौरान श्री खंडेलवाल ने VIA वाया वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में इस संस्था का मेंबर नियुक्त कर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी सेवा और समाजहित के कार्यों के लिए समर्पित यह संस्था जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से देशभर में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संकल्पित है। इस आयोजन में लायन अमित खंडेलवाल की सक्रिय भूमिका ने प्रदेश की छवि को और अधिक सशक्त बनाया।

error: Content is protected !!