सनसिटी में होली की रही धूम, जमकर थिरके कालोनीवासी

होलिका दहन के बाद फाग गीत ने जमाया रंग

राजनांदगांव। शहर के पूर्वी छोर में स्थित अभिजात्य वर्ग की कालोनी सनसिटी में इस बार होली पर्व का खासा जोर रहा, कोरोना के बाद साफ-सुथरे माहौल में मनाया गया। होली पर्व पर लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाकर खूब मस्ती की व ढोल नगाड़ांे की फाग गीत का गान करते हुए खूब नाचे झूमे व पर्व की खुशिया बिखेरी।
सनसिटी में कैरम क्लब ग्रुप द्वारा आयोजित होली महोत्सव में विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया। इस दौरान कालोनी की महिलाओं द्वारा होलिका में विराजे भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद जी की पूजा की व नवात्र चढ़ाकर उसकी प्रसादी लोगों में वितरित किया महिलाओं ने पारम्परिक गीत भी गाये तथा होलिका की परिक्रमा कर अपने घर परिवार व शुभ चिन्तकों की सुख समृद्धि व खुशियों की कामना की।


सनसिटी के प्रतिष्ठित नागरिक आनंद चोपड़ा, राजेश गुप्ता अग्रहरि ने बताया कि सनसिटी कैरम क्लब के संरक्षक आनंद चोपड़ा सुरेश अग्रवाल गोपाल खंडेवाल, राजेश गुप्ता, विनोद बोहरा, मिश्री लाल गोलछा के सरंक्षकत्व में अध्यक्ष अतुल चोपड़ा व उपाध्यक्ष परेश पटेल, विनय गोयल, प्रवीण गुप्ता, कल्पेश चौहान, सचिव कीर्ति भोजानी सहित सहसचिव मयंक सांखला व कोषाध्यक्ष राजेश डागा द्वारा होलिकोत्सव पर्व के लिये बेहत्तर इंतेज्जाम किया था। सनसिटी में लोगों को रंगों से सरोबर करने बड़ी मात्रा में रंग गुलाल व लोगों का मुंह मीठा कराने तरह तरह के मिष्ठान भोजन व ठंडाई आदि शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। महिलाओं ने रंगों की होली के साथ-साथ फूलों की भी होली खेली व स्वल्पाहार जलपान आदि का जमकर लुप्त उठाया। इस दौरान छोटे बच्चों युवक युवतियों व महिलाओं द्वारा अपने से बड़े-बुजुर्गों का तिलक लगाकर व पांव छुकर आशीर्वाद प्राप्त किये व सबकी खुशहाली की कामना की। होली महोत्सव पर्व में सनसिटी कैरम क्लब ग्रुप परिवार के गोविंद मलानी, टीकम पारख, दिलीप गोलछा, अशोक अग्रवाल, हरिश गांधी, दिनेश बगानी, अजय राजवानी, अंकुर जैन, सुशील महेश्वरी, आनंद गोलछा, बंशी अग्रवाल, मनीष सहिता, ललीत सांखला, सारंग पहाड़े, राजीव सांखला, विनय बिन्दल, अंशुल चोपड़ा, शुभम चोपड़ा आदि का खास योगदान रहा।

error: Content is protected !!