राजनांदगांव। जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरगी पुलिस एवं ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने सुरगी चौकी क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। ह आकस्मिक चेकिंग सिंदई एवं हरदी क्षेत्र की मेडिकल दुकानों में की गई, जहाँ दवाइयों के स्टॉक, बिल-पुस्तिकाएँ, लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान सभी दुकानों में दस्तावेज, स्टॉक व प्रक्रियाएँ नियमानुसार सही पाई गईं। किसी भी दुकान में अवैध, प्रतिबंधित, या बिना लाइसेंस के दवाइयाँ नहीं मिलीं। दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, DVR/रिकॉर्डिंग सिस्टम और फुटेज की भी जांच की गई तथा फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान मेडिकल दुकानदारों को दवाओं के सुरक्षित भंडारण, नियमों के पालन और दस्तावेजों को अपडेट रखने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।

