रायपुर। खैरागढ़ उप चुनाव में जीत के लिए तमाम पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने आज नामांकन रैली निकाली. रैली के बाद सभागृह में नारेबाजी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज हो गए. राजनांदगांव के फतेसिंह सभा गृह में खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के नामांकन रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जिससे माईक में कांग्रेसी नेता अपनी बात रख रहे थे, लेकिन नारेबाजी के कारण किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. पहले मुख्यमंत्री ने हाथ से इशारा कर नारेबाजी को रोकने की कोशिश की. लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. इसके बाद मुख्यमंत्री ने खूद माईक थामा और कार्यकर्ताओं से नारेबाजी करने पर बाहर कर देने की बात कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए जोश चुनाव में दिखाने की बात भी कही.