घर में अकेली पाकर नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..

तखतपुर। घर में अकेली नाबालिग से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को नाबालिग पीड़िता अपने परिजन के साथ तखतपुर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह 11 से 12 बजे के बीच, जब वह घर में अकेली थी, तभी गांव का युवक करन नेताम उर्फ रामनारायण नेताम उसके घर आया। इस दौरान इस दौरान पीड़िता को अकेला पाकर लज्जाभंग की नीयत से उसका हाथ पकड़कर गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। उसके विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया।

नाबालिग की शिकायत पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी करन नेताम (23 वर्ष), निवासी ग्राम खैरी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 333, 74 बीएनएस तथा धारा 08 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!