16 गांवों में स्ट्रीट लाईट, हाई मास्क लाईट की स्वीकृति मिली
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के गांव-गलियारे अब रौशन होंगे। विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीण इलाकों के लिए यह पहल की है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क-गलियों में स्ट्रीट लाईट, हाई मास्क लाईट लगाए जाने के लिए विधायक श्रीमती साहू ने अनुशंसा की थी। उनकी अनुंशसा पर विधानसभा के 16 गांवों के लिए 64 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरिक विद्युतीकरण योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 16 पंचायतों को अब अंधेरों से निजात मिलेगी। विधायक छन्नी चंदू साहू की अनुशंसा पर ग्राम ख़ुर्शीटिकुल हेतु 4.00 लाख, पंडरापानी को 4 लाख, कल्लुबंजारी 4 लाख, तिरपेमेटा 4 लाख, छ्छानपाहरी 4 लाख, खड़खड़ी 4 लाख, लाताकोड़ो 4 लाख, चिखलाकसा 4 लाख, कलडबरी 4 लाख, तुर्रेगढ़ 4 लाख ,पेंड्रीडीह 4 लाख, भर्रीटोला ब 4 लाख, तेलीनबाँधा 4 लाख, पांडेटोला 4 लाख, बम्हनी चारभांठा 4 लाख, मरकाकसा को 4 लाख की स्वीकृति मिली है।
इस स्वीकृत राशि से इन ग्रामो के चौंक चौराहों पर स्ट्रीट व हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की यह पहल गांवों को रौशन करेगी। इन ग्रामो को मिली स्वीकृति पर समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ब्लाक कांग्रेस छुरिया अम्बागढ़ चौकी, कुमर्दा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाता है व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव, खुज्जी विधायक छन्नी चंदु साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।