‘आज तुम सत्ता में हो, कल नहीं रहोगे…’ ममता बनर्जी एंटी SIR रैली में मोदी सरकार पर गरजीं

Mamata Banerjee Anti SIR Rally: पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर (SIR) के बीच सीएम ममता बनर्जी ने 3 दिसंबर को मालदा में एंटी SIR रैली की। मालदा के गाज़ोल में आयोजित एंटी-SIR रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर तीखा प्रहार किया। ममता बनर्जी ने कहा कि ये इमरजेंसी जैसा माहौल है। अगर इमरजेंसी लगाना चाहते हो तो याद रखो, तुम हमेशा सत्ता में नहीं रहोगे। आज तुम सत्ता में हो, कल नहीं रहोगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक मैं यहां हूं, एक भी बंगाली को ना तो डिटेंशन कैंप में जाएगा और ना ही उसे बांग्लादेश भेजा जाएगा। इस दौरान, ममता बनर्जी ने हिंदुत्व का मुद्दा भी उठाया और बोलीं कि बीजेपी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्थानीय समस्याओं जैसे गंगा में मिट्टी कटाव और बीएलओ की मौतों पर भी चिंता जताई. साथ ही नागरिकता से जुड़ी दिक्कतों पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य को उसका अधिकार वाला पैसा नहीं दे रहा और GST के बाद अब सिगरेट टैक्स भी अपने पास रखने की कोशिश कर रहा है ।ममता ने इसे ‘इमरजेंसी जैसा माहौल’ बतायाय़ सभा को संबोध‍ित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गजोल में ट्रेन लाइन पूरी कर दी है। पहले यहां बाढ़ नियमित रूप से आती थी. आपको याद है न? मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूँ। मैं आपकी टेंशन दूर करने आई हूं। डरिए मत, निश्चिंत रहिए।

सांप्रदाय‍िकता पर कही ये बात

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही हैं। सुनिए, वक्फ कानून केंद्र ने बनाया है, हमने इसका विरोध किया और विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। मैं धार्मिक स्थलों पर उन्हें हाथ नहीं डालने दूंगी। शर्म नहीं आती आपको? कितने लोग मारे गए? कब रुकोगे? इन पर तुम्हारा दिल नहीं पसीजता? अगर कोई बांग्ला में बोलता है तो उसे बांग्लादेशी कह देते हो।

उठाया बीएलओ की मौत का मुद्दा 

उन्होंने बीएलओ की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 9 बीएलओ मारे गए, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बीएलओ मारे गए। बंगाल में 40 लोग मारे गए. इतनी जल्दी क्या थी? चुनाव से पहले जल्दबाजी में कर दिया। लोगों को तुम्हारे लिए तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

error: Content is protected !!