Arpora nightclub fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में बड़ी कार्रवाई… क्लब का मालिक गिरफ्तार, कुल 3 पर केस दर्ज

Goa Night Club Fire incident: गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके में (Arpora nightclub fire) नाइट क्लब Birch by Romeo Lane आग मामले में इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आई है। गोवा नाइट क्लब सिलेंडर ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए गोवा पुलिस (Goa Police) ने नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

इधर गोवा नाइट क्लब में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 18 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कुछ लोग इतनी बुरी तरह जले हैं कि उनकी शिनाख्त करने के लिए DNA सैंपल लिए गए हैं।

इधर शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेंसिक (FSL) टीम आग की असली वजह की जांच कर रही है।

फायर सेफ्टी में कई खामियां मिली

गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में हुई लापरवाही को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नाइट क्लब को फिलहाल सील कर दिया गया है और कई लोगों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने कहा कि अगर फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया था, जिसके वजह से क्लब मालिकों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि फायर सेफ्टी के कई अनिवार्य नियमों का पालन नहीं हुआ। आपातकालीन निकास, वेंटिलेशन और अलार्म सिस्टम जैसी बेसिक सेफ्टी नॉर्म्स भी संदिग्ध पाए गए हैष दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से आग भड़क सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी, मुआवजे की घोषणा
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम प्रमोद सावंत को कॉल कर पूरी जानकारी ली और घायलों की स्थिति पूछी। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुआवजे का ऐलान किया है। पीएमओ के अनुसार मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये, घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घटना के बाद नाइटलाइफ और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक क्लब को सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!