फटी एड़ियों से हो रहे हैं परेशान? सिर्फ 3 चीजों से घर पर बनाएं आसान और दमदार क्रैक क्रीम

Homemade Crack Heel Cream Remedy for Winter: सर्दियों में फटी एड़ियां बिल्कुल आम समस्या है. और हम सभी इस से बहुत परेशान रहते हैं. लेकिन अगर समय पर देखभाल कर की जाए तो हम इसके दर्द और तकलीफ से बच सकते हैं. वैसे तो बाज़ार में फटी एड़ियों के लिए बहुत सी क्रीम आती है पर हम घर में भी आसानी से एक अच्छी और  बेहद असरदार क्रैक क्रीम तैयार कर सकते हैं . तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

घर पर बनाएं 3 चीजों से क्रैक क्रीम

आवश्यक सामग्री

  • वैसलीन (Petroleum Jelly) – 1 बड़ा चम्मच
  • नारियल तेल – 1 छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच (ताज़ा या मार्केट वाला)

क्रीम बनाने की विधि

एक साफ कटोरी में वैसलीन डालें.इसमें नारियल तेल मिलाकर इसे हल्का गर्म करें ताकि दोनों अच्छे से blend हो जाएँ.मिश्रण थोड़ा ठंडा होने पर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएँ और अच्छी तरह फेंटें.इसे किसी साफ छोटे डिब्बे में भरकर फ्रिज में 10–15 मिनट सेट होने दें.

इस तरह से करें उपयोग

रात में सोने से पहले एड़ियों को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें.तैयार क्रीम एड़ियों पर मोटी परत में लगाएँ.चाहें तो कॉटन की जुराब पहनकर सो जाएं, इससे क्रीम रातभर काम करेगी.रोज़ 5–7 दिन इस्तेमाल से फर्क साफ दिखने लगेगा.

फायदे (Homemade Crack Heel Cream Remedy for Winter)

1- वैसलीन त्वचा में नमी लॉक करती है और दरारें भरने में मदद करती है.

2- नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल होता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.

3- एलोवेरा जेल soothing effect देता है और जलन कम करता है.

error: Content is protected !!