राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि सरकार अपने ही एक व्यवस्थापित स्कूलों से अच्छे एवं योग्य शिक्षकों को निकाल कर सरकारी स्कूलों को खाली कर उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालित करने की योजना पर काम कर रही है। इसका दुष्परिणाम विगत दो वर्षाे में देखा जा चुका है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है और पूरा वर्ष उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सिर्फ भर्ती प्रक्रिया में पूरा सरकारी अमला लगा रहा। इसके बावजूद भी 1812 पदों को भरा नहीं जा सका और दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई चौपट हो गई है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहंुच गया है।
पालक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में सीधी भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जावे।