दूल्हा-दुल्हन के सामुहिक विवाह में निकली जागरूकता बारात, एसपी ने बांटे हेलमेट…

धमतरी। एक प्रेरणादायी एवं सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण पहल के तहत तीन दिव्यांग दूल्हा-दुल्हनों का पवित्र सामूहिक विवाह समारोह बड़े ही गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर को और अधिक सार्थक बनाते हुए धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा नशा-मुक्ति एवं हेलमेट जागरूकता पर आधारित विशेष बारात शोभायात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं नशा त्यागने का सशक्त संदेश दिया गया।

जागरूकता बारात के दौरान लोगों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग केवल कानूनी नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, नशे के दुष्परिणामों से समाज और परिवार को होने वाले नुकसान पर भी प्रकाश डाला गया तथा सभी से नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर एक विशेष बारात शोभा यात्रा एवं जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

बारात के साथ निकाली गई यह रैली केवल उत्सव तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके माध्यम से आमजन को नशा मुक्ति एवं हेलमेट पहनने के महत्व के संबंध में जागरूक किया गया। रैली के दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि नशा न केवल सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि समाज के विकास में भी बाधक है। वहीं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कर स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया। एसपी सूरज सिंह परिहार ने विवाह के बारात में शामिल होकर नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा तीनों दुल्हा- दुल्हनों को प्रतीक स्वरूप हेलमेट भेंट किए।

उन्होंने कहा कि- “हेलमेट केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सुरक्षा कवच है। यदि हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे, तभी अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेंगे।” इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा लोगों से नशा त्यागने एवं ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की। एग्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन में धमतरी पुलिस का भी सामाजिक समरसता, सुरक्षा जागरूकता एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!